मुख्य लिंक

                                       मुखपृष्ठ   गीत     गजल     कविताएं

Wednesday, July 14, 2010

कविता

राजेश त्रिपाठी

उसने सोचा

चलो खेलते हैं

एक अनोखा खेल

खेल राजा-प्रजा का

खेल ईनाम-सजा का।

वैसा ही

जैसे खेलते हैं बच्चे।

उसने सुना था

चाणक्य ने

राजा का खेल खेलते देख

किसी बच्चे को

बना दिया था चंद्रगुप्त मौर्य

दूर-दूर तक फैला था

जिसका शौर्य

उसने बनाया एक दल

कुछ हां-हुजूरों का

मिल गया बल

उनसे कहा,

आओ राजनीति-राजनीति खेले

सब हो गये राजी

बिछ गयीं राजनीति की बिसातें

राज करने को चाहिए था

एक देश

शायद वह भारत था

चाहें तो फिर कह सकते हैं इंडिया

या फिर हिंदुस्तान

यहीं परवान चढ़े

उस व्यक्ति के अरमान

राजनीति की सीढ़ी दर सीढ़ी

चढ़ता रहा

यानी अपने एक नयी दुनिया गढ़ता रहा।

दुनिया जहां है फरेब,

जिसने ऊपर चढ़ने को दिया कंधा

उसे धकिया ऊपर चढ़ने का

यानी शातिर नेता बने रहने की राह में

कदम दर कदम चढ़ने का।

आज वह ‘राजा’ है

हर ओर बज रहा डंका है।

अब वह आदमी को नहीं

पैसे को पहचानता है,

जिनकी मदद से आगे बढ़ा

उन्हें तो कतई नहीं जानता,

इस मुकाम पर पहुंच

वह बहुत खुश है

राजनीति का खेल

बुरा तो नहीं,

उसने सोचा।

अन्य कविताएं

7 comments:

  1. हिन्दी ब्लाग जगत में आप का स्वागत है।

    ReplyDelete
  2. uttam kavita !

    anand mila baanch kar.........

    aapko badhaai !

    ReplyDelete
  3. कविती अच्छी लगी धन्यवाद|

    ReplyDelete
  4. अच्छी कविता है...प्रस्तुति भी अच्छी और भाव भी..बधाई

    ReplyDelete
  5. अच्छी कविता है....

    Visit : http://biharicomment.blogspot.com

    सपनों में खिड़कियां

    Thnx

    ReplyDelete
  6. ऎसी कवितायें काफी कम लिखी जाती है.
    ऎसी कविताओं में व्यंजना अर्थ चमत्कृत करता है.

    ReplyDelete
  7. स्वागत ,सुन्दर अभिव्यक्ति । शुभ कामनाएं ।

    ReplyDelete